अलीगढ़ जनपद के केशोपुर झोपड़ी गांव में हुए ठाकुरों और दलितों के बीच जातीय संघर्ष के बाद प्रशासन की मुसीबतें बढ़ गई है. हाल ही में दलितों ने ठाकुरों के खिलाफ कारवाई न करने का आरोप लगाते हुए इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी दी थी.
दलितों ने न केवल धमकी दी थी, बल्कि हिन्दू धर्म का त्याग करते हुए हिन्दू धर्म से जुडी चीजों विशेषकर देवी-देवताओं की तस्वीरों को नाले में बहा दिया था. लेकिन अब ठाकुरों ने भी प्रशासन को दलितों के खिलाफ कारवाई न करने का आरोप लगाते हुए इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी दी है.
सोमवार को ठाकुर समाज के लोग बड़ी संख्या में पहले बरौली विधानसभा से विधायक ठाकुर दलवीर सिंह के पास गए और अपनी आप बीती सुनाई., उसके बाद सभी लोग एसएसपी दफ्तर पहुँचे औए कहा कि अगर धर्म परिवर्तन से फायदा मिलता है, तो वह भी खुद को इंसाफ के लिए धर्म परिवर्तन करने को तैयार हैं. उनका कहना था कि दलितों के दबाव में उन पर कोई गलत कार्रवाई न की जाए.
गौरतलब रहें कि 16 मई को गांव में एक नाली बनाने को लेकर सवर्ण व दलित आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से तोड़फोड़ पथराव के बाद फायरिंग की गयी थी. एकतरफा कारवाई से नाराज दलितों के इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी के बाद प्रशासन सकते में आ गया. ऐसे में ठाकुरों को कारवाई का डर सता रहा हैं.