सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
गोंदलामऊ ब्लाक का ब्लाक प्रमुखी के चुनाव का अविस्वास प्रस्ताव बड़ी ही कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ सत्ता पक्ष को अविस्वास प्रस्ताव करने वाले को मिले 80 मत कि दूसरी तरफ मौजूद ब्लाक प्रमुख को मिले मात्र 23 मत ।
जिसमे ब्लाक प्रांगण में sdm मिश्रिख अतुल श्रीवास्तव की मौजूदगी में सभागार कक्ष में
11बजे से 1 बजे तक बी डी सी की बैढक की गई जिसके बाद 1से 2 बजे तक वोटिंग हुई व 2 बजे से 3 बजे तक पड़े हुए मतों की मतगणना की गयी उसके बाद 3 बजे परिणाम घोषित किया गया जिसमे अविष्वास पक्ष में 104 मतों में से कुल 80 मत प्राप्त हुए व मौजूद ब्लाक प्रमुख संदीप राजवंशी को कुल 23 मत ही मिल सके जिनके से 1एक बी डी सी रघुनाथ पुत्र कल्लू निवासी गढ़ी खेरवा की किसी कारण वश म्रत्यु हो चुकी है ।
बूथ से लगभग 200 मीटर की दूरी तक सभी दुकाने व बाजार बंद करा दि गयी ताकि अविष्वास प्रस्ताव में किसी भी प्रकार का कोई बिघ्न न उत्पन्न हो ।मिश्रिख विधान सभा के मौजूदा विधायक राम कृष्ण भार्गव व कार्यकरता रामगोपाल अवस्थी ,मुनेंद्र अवस्थी, उमेश पाण्डेय , गुड्डू सिंह राणा, दिवाकर सिंह व कई बीजेपी कार्यकरता व नेता मौके पर
मौजूद रहे ।अविस्वास प्रस्ताव होने के बाद भी अभी तक दूसरे पक्ष से किसी भी प्रत्याशी का नाम सामने नही आया है कि अब किसके सर पर ताज सजेगा ।
ए डी वो पंचायत गोपाल राम दीक्षित व लेखपाल संतोष श्रीवास्तव की मेन गेट पर बैढ़ कर सभी बीडीसीयो की आईड़ी चेक कर उन्हें सभागार कक्ष में भेज रहे थे
अविष्वास प्रस्ताव में कोई आपत्ति न उत्पन्न हो जिसके लिए कड़ी सुरक्षा का बन्दोबस्त किया गया था जिसकी देखरेख खुद एस डी एम मिश्रिख अतुल श्रीवास्तव कर रहे थे जिसमें सी ओ मिश्रिख राधा रमन , सी ओ सिधौली उदय प्रताप सिंह व दस थानों के थानाध्यक्ष व पंद्रह एस आई , दो महिला एस आई , साठ सिपाही , दस महिला सिपाही व एक बटालियन पी एस सी की मौजूदगी में कराया गया
अविष्वास प्रस्ताव जितने के बाद भाजपा समर्थकों ने गोले पटके दगा के किया जीत का जश्न जिससे सड़क पर 15 मिनट के लिए काफी जाम लग गयी जिससे पुलिस प्रशासन ने काफी मस्कत के बाद खुलवाया ।
पुलिस कर्मियों द्वारा भीड़ पर लाठीचार्ज करने पर सपा समर्थकों में काफी आक्रोश देखने को मिला
सपा समर्थक रामदयाल राजवंशी ने कहा कि संदना के पुलिसकर्मियों ने जो हमारे समर्थक में महिलाओं व पुरषो पर लाठियां चलायी है अगर प्रशासन ने इस पर कोई कार्यवाही नही की तो इसके लिए हम ऊपर तक जाएंगे तब भी नही हुई तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे ।
संदीप राजवंशी के समर्थकों ने कहा कि पुलिस ने हम लोगो से दुर्ब्यवहार किया हमारे समर्थकों पर लाठियां चलवाई गयी । सत्ता पक्ष के समर्थकों को कुछ भी नही कहा गया ।