शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI- पुलिस की शह पर बालू खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहां है जिसका खुलाशा आज पुलिस क्षेत्राधिकारी सवीरत्न गौतम ने किया जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र मे अवैध बालू खनन पुलिस की शह पर चरम सीमा पर होता है ऐसा खनन माफिया ही कहते फिर रहे है।बताया जाता है कि थाने मे तैनात एक एस आई द्वारा क्षेत्र मे अवैध कारोबार करवाने का चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
होता यह है इससे पहले भी बम्हनपुर क्षेत्र के ग्राम द्वारिका पुरवा मे बालू का अवैध खनन होने की सूचना निघासन के एक एस आई सिपाहियों के साथ जाकर पकड़ कर थाने लाये दूसरे दिन बालू की ट्राली छोड़ दी गयी इसके बाद वही ट्रेक्टर ट्राली को फिर मौके पर जाकर पकड़ लिया और वही ले देकर मामले को रफा दफा कर दिया इस मामले की खबर जब पुलिस के अधिकारियों को मिली तो अधिकरियों ने इस पर नजर रखना शुरु कर दिया सूचना पर सीओ सविरत्न गौतम ने छापामारकर दो ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ लिया और थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सवीरत्न गौतम ने बताया कि अवैध खनन कर बालू लाई जा रही दो ट्रालियों को पकड़कर सीज कर दिया गया है और इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गयी है।