नई दिल्ली। यूपी में जब से योगी सरकार आई है, अवैध बूचड़खानों पर रोक लगा दी गई है। इससे बूचड़खाने वालों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में यूपी सरकार को अवैध बूचड़खानों को लेकर हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है। हाई कोर्ट ने कहा है कि लोगों को नॉनबेज खाने पर ऐसे रोक नहीं लगा सकता है।
हाई कोर्ट ने यूपी सरकार सेे कहा है कि वह इस ममाले का जल्द से जल्द हल निकालने। साथ ही 17 मई को मामले के हल के साथ आने को कहा है। गौरबतल है यूपी में योगी सरकार आने के बाद से अवैध के साथ जोर जबदस्ती के साथ बैध बूचड़खाने भी बंद किए जा रहे हैंष जिस पर कोर्ट ने सरकार को फटका लगाई है।