सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
पुलिस कप्तान सीतापुर द्वारा चलाए गए अवैध शराब पकड़ने के अभियान के अंतर्गत रामपुर मथुरा पुलिस ने 145 लीटर कच्ची शराब के साथ लगभग 500 लीटर लहन बरामद कर आठ मुलजिमों को आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मय शराब बनाने के उपकरण सहित दबोच कर जेल भेज दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक महमूदाबाद जावेद खान के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष रामपुर मथुरा अमित प्रताप सिंह के द्वारा बनाई गई टीम के उप निरीक्षकविजय शंकर , उपनिरीक्षक सचिन शर्मा , एचसीपी अमर बहादुर सिंह , कांस्टेबल राजेश सिंह , कांस्टेबल राजितराम , अवधेश सिंह , व सिद्धांत , ने ग्राम भागीपुर निवासी गुल्ले गोड़िया व रामलाल गोड़िया पुत्र मैकू गोड़िया तथा दुर्गापुर निवासी रामू उर्फ़ गुड्डू पुत्र मैंकू वर्मा के कब्जे से क्रमशः 35 लीटर 32 लीटर कच्ची शराब मैं एक अदद भट्ठी व शराब बनाने के उपकरण सहित बरामद कर तथा बलेश्वर पुरवा मजरे कनरखी पवन पुत्र राम लखन और राम लखन पुत्र रामवृक्ष के घर से 40 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद हुई वही ग्राम सिरकुंडा निवासी राम लखन पुत्र बहादुर पासी रामचंद्र पुत्र बाबू पासी के पास से नाजायज देसी शराब 40 लीटर बरामद कर सभी अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत जेल भेज दिया गया है । विभिन्न जगहों से बरामद सैकड़ों लीटर लहन को नष्ट कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर बरामद कच्ची शराब और लहन से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। वही थाना अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह ने बताया कि कच्ची देशी शराब बनाने वालो के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।