28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

​अवैध सम्बंधो के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति  की हत्या पुलिस को किया गुमराह 



सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।थाना सदरपुर मकान बनाते-बनाते राज मिस्त्री ने विवाहिता से अवैध सम्बन्ध बना डाले।विवाहिता पर राज मिस्त्री के सम्बन्धो का ऐसा रंग चढ़ा

 कि पति के प्यार का भी रंग फीका पड़ गया।इतना ही नही पति के साथ सात फेरे लेते हुये साथ जीने मरने की खाई गई कसम को तोड़ते हुये विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी।हत्या का शक अपने ऊपर न हो इस लिये पति के नाना-नानी, मामा सहित घर के अन्य सदस्यो को नामजद कर दिया।लेकिन जब पुलिस ने मामले की पड़ताल  की तो हत्या की सनसनी खेज म वारदात पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस ने महिला सहित उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।यह सनसनी खेज वारदात  सीतापुर के थाना सदरपुर का है।

आइये जानते है की पूरा मामला क्या है 
मृतक सुनील जब पाँच साल का था तो उसके पिता एएम खेलावन की मौत हो गई थी।उसके बाद उसकी माँ ज्ञान देवी  ने रामपुर कला इलाके के रहने वाले राम सागर के साथ शादी कर ली थी।शादी के बाद सुनील की माँ ने उसे ननिहाल पिपरी रंडा में ही छोड़ दिया था।ननिहाल में ही रहकर सुनील की परवरिश हुई।कुछ समय बाद   सुनील मामा झब्बूलाल के साथ मुंबई चला गया।वही पर उसकी जयंती नाम की लड़की  से मुलाकात हुईं मुलाकात शादी में बदल गई।वही मामा झब्बू लाल व नाना की थोड़ी ही समय बाद   मौत हो गई।नानी के द्वारा दी गई जमीन पर सुनील ने सदर पुर में  अपना मकान बना लिया और वही पर पालेसर लगा लिया।इसे लेकर मामा लवकुश से विवाद होने लगा।विवाद को लेकर सुनील का पत्नी जयंती से भी छोटी छोटी बातो पर विवाद होने लगा।इन्ही झगड़ो को लेकर सुनील अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था 
बताते है कि इन्ही सब विवादों के बीच सुनील अपना मकान बनवाने लगा जिसमे बारांबाकी निवासी संदीप उर्फ़  राज मिस्त्री  काम करता था जो सुनील के सौतेले भाई का दोस्त था वह मकान बनाते समय सुनील को अपनी पत्नी जयंती को मारता पिटता व जयंती को परेशान देख सन्दीप उर्फ़ राज  ने जयंती से प्यार के मीठे  बोल बोलते बोलते । जयंती कड़वाहट भरे जीवन में मानो शहद का काम कर गए।और देखते ही देखते जयंती और संदीप उर्फ़ राज  धीरे धीरे पास आने लगे।संदीप के प्यार का जयंती पर इस कदर रंग चढ़ा की वह सारी मर्यादाओ को ताक पर रख  दिया।इस बात की जानकारी जब सुनील को हुई तो उसने जयंती को मारा पीटा।
रोज-रोज पति की मार खाने से आजीवन छुटकारा पाने के फ़िराक से   जयंती ने  प्रेमी सन्दीप के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली।जिसमे जयंती  ने प्रेमी संदीप उर्फ़ राज  के साथ मिल सुनील की उस समय हत्या कर दी जब वो सो रहा था

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें