सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थानगांव थाना इलाके के एक गांव में बार बार जाकर महिलाओं ओर लड़कियों से लम्बे समय से असलील हरकतें करते रहते थे। जिसका विरोध करने पर दबंग ब्यक्ति को बुरा लगा उसी रंजिश में सोमवार को क्षेत्र के हलीमनगर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिए। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम फरेंदहापुरवा मजरे सरैंया छतौना निवासी परमेश पुत्र रामप्रकाश सोमवार को सब्जी लेने हेतु अकेले ही घर से बाजार गए थे। तभी सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर निवासी इसरार पुत्र अज्ञात ने पीछे से आकर धारदार हथियार से ताबड़तोड प्रहार कर दिया जिससे परमेश अपने चेहरे से जख्मी हो गए। पीड़ित ने आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दबंग इसरार के विरुद्ध थानगांव थाने में तहरीर दे दी है।