28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​अहमद पटेल ने शरद को धन्यवाद और राहुल गांधी को दिया ये भरोसा

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पार्टी राज्यसभा चुनाव में गुजरात से अपनी जीत के बाद बुधवार को जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष और नीतीश कुमार से दूरी बना चुके पार्टी नेता शरद यादव को धन्यवाद दिया। वहीं, अहमद पटेल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि गुजरात विधानसभा चुनाव तक इसी जोश के साथ लड़ाई जारी रखेंगे। पटेल ने गुजरात के लोगों को, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी को और खुद को शुभकामनाएं देने के लिए ट्विटर पर राहुल को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, मैंने राहुलजी को भरोसा दिलाया है कि हम इस लड़ाई को विधानसभा चुनाव तक इसी उत्साह के साथ जारी रखेंगे। पटेल को कुल 44 वोट मिले थे। उन्हें जीतने के लिए इतने ही मतों की जरूरत थी। उन्होंने कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए बलवंतसिंह राजपूत को पराजित किया। भाजपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि निर्वाचन आयोग पहुंच गए थे। गहमागहमी के बीच आयोग ने बुधवार रात 1.36 बजे पटेल की जीत का ऐलान किया।

अहमद पटेल ने शरद यादव को दिया धन्यवाद


सनसनीखेज बना दिए गए गुजरात राज्यसभा चुनाव के एक विजेता अहमद पटेल ने अपनी जीत के बाद बुधवार को जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष और नीतीश कुमार से दूरी बना चुके पार्टी नेता शरद यादव को धन्यवाद दिया, क्योंकि शरद समर्थक जद (यू) विधायक ने पटेल को वोट दिया। शरद समर्थक छोटूभाई वसावा दक्षिणी गुजरात के धाकड़ जनजातीय नेता माने जाते हैं। वसावा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता अहमद पटेल को वोट दिया, क्योंकि भाजपा राज्य को पिछले 20 साल से लूट रही है और उनका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विरोध है, क्योंकि उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया। इससे पहले, शरद यादव ने पटेल को ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, कड़े मुकाबले के बावजूद गुजरात के राज्यसभा चुनाव में आपकी जीत के लिए हार्दिक बधाई! आपके करियर में सभी सफलताओं की शुभकामना! जवाब में पटेल ने लिखा, सहयोग के लिए आपको धन्यवाद शरदजी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें