लखनऊ,दीपक ठाकुर।भारतीय जनता पार्टी में अपना मुकाम हासिल कर चुके केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किस वजह से अपने बयान पर सफाई दी और आखिर उन्होंने ऐसा क्या बोला जो उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए सही नहीं था इन सभी सवालों का एक ही जवाब है कि सबका साथ सबका विकास की बात कहने वाली भारतीय जनता पार्टी पर विरोधी दल जिस बात के आरोप लगा रहे थे वही बात नकवी साहब के मुह से भी निकल गई अब निकल गई या उनको भी इस बात पे आपत्ति है कि पार्टी ने यूपी चुनाव में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा ये तो वही जाने पर आज वोरोधियों के सुर में सुर मिलाते हुए उन्होंने कह ही डाला की भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम कंडीडेट को वोट ना देकर जो गलती की है इसका खामियाजा परिणाम में हो सकता है।
उनके द्वारा एक बार जब ये बात निकली तो राजनैतिक गलियारे में इसका दुष्परिणाम ना आये इससे बचने के लिए उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि भले पार्टी ने कोई मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है पर पार्टी की सरकार अगर उत्तर प्रदेश में बनी तो वो अपनी इस कमी को पूरा कर सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर ही काम करेंगे मतलब भाजपा की सरकार आने के बाद यूपी में बिना भेदभाव के काम किये जायेंगे।
मुख्तार अब्बास नकवी ने अपनी बात को सही साबित करने का भरसक प्रयास तो किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है अब मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट मिलना ना मिलना कोई इशू नहीं है पर उन्होंने उससे पहले जो बोला उससे तो यही लगता है कि पार्टी के भीतर भी कुछ लोग इस मामले में विरोधियों वाली सोच रखते हैं ये इसकी वास्तविकता क्या है ये तो समय आने पर ही पता चल सकता है पर एक बात तो साफ़ है कि जब ये बात पार्टी के भीतर से ही निकली है तो दूर तलक ज़रूर जायेगी।
पर भाजपा के लिए यही अच्छा रहेगा की इस मामले को ज़्यादा तूल ना मिले बात आई गई हो जाये नहीं तो वोरोधी जिस बात की टकटकी लगाए बैठे है ये उनके लिए एक बेहतर मौका साबित हो सकता है।