लखनऊ,दीपक ठाकुर।स्ट्रेलिया के साथ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने वो कारनामा किया जिसकी उसकी टीम को बहुत आवश्यकता थी और उसी कारनामे की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन में पचहत्तर रनों से शिकस्त दे दी।
गेंदबाज़ी में देखा जाए तो एक बार फिर रविंद्र चंद्र अश्विन की फिरकी के जादू का कमाल देखने को मिला उन्होंने पांच विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई मंसूबे पर पानी फेर दिया।
चौथे दिन की शुरआत में भारत ने अपने शेष छः विकेट बहुत जल्दी गवा दिए और आस्ट्रेलिया को एक सौ नब्बे रनो का टारगेट दिया जिसे हासिल करने में आस्टेलिया के पसीने छूट गए और उनकी पूरी टीम एक सौ बारह रन पर ही सिमट गई।
पचहत्तर रनो से मिली इस जीत के बाद ज़ाहिर तौर पर भारतीय टीम मनोबल बढ़ा है जिसके साथ वो तीसरे टेस्ट मैच में उतर कर सिरीज़ में बढ़त बनाने का प्रयास करती नज़र आएगी।दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए अश्विन को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया।
विराट कोहली को इस जीत से ख़ुशी तो मिली होगी पर इस खुशी को बरकरार रखने के लिए उन्हें खुद की बैटिंग और टीम में सुधार करने की भी ज़रूरत है उम्मीद है की भारतीय टीम से तीसरे टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों के जौहर देखने को मिलेंगे।