उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी की पूर्व सरकार पर निशाना साधने की पूरी तैयारी कर चुकी है। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान द्वारा बनवाया गया यूनिवर्सिटी जौहर अली के ऊर्दू गेट को प्रदेश की योगी सरकार तोड़ने की तैयारी कर रही है। जी हां, योगी सरकार ने इस दरवाजे को अवैध घोषित किया है इस कारण नियमों के विपरीत बना इस दरवाजे पर बुलडोजर चलने वाला है।
आपको बता दें, समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में इस गेट को बनाने में 40 लाख रूपये खर्च किये गये थे। इस दरवाजे के अवैध होने की शिकायत हुई थी, जिसके बाद इस साल जिलाधिकारी को जांच करने को कहा गया था। जांच में डीएम ने पाया कि यह गेट जहां बना है उससे गाड़ी चलाते वक्त लोगों को परेशानी हो रही है।
बता दें, यह दरवाजा रामपुर जिले को उत्तराखंड से जोड़ता है। ऐसे में इस पर वाहनों का बहुत दबाव रहता है। कई बार जाम भी लग जाता है। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने जांच की रिपोर्ट सरकार को भेजी थी। सरकार ने कहा कि इस रिपोर्च पर उचित कार्रवाई करें। इसी के बाद इस दरवाजे को तोड़ने का फैसला लिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले खबरें यह भी आ रही थी कि यूपी की टूरिस्ट बुकलेट से ताजमहल का नाम ही गायब था। इस मुद्दे पर काफी गर्मागर्मी हुई। इस मुद्दे पर आजम खान ने योगी सरकार पर तंज कसा है। एक इंटरव्यू में आजम खान ने कहा कि अगर योगी सरकार ताजमहल को तुड़वाने की पहल करती है, तो वह इसको अपना समर्थन देंगे। इसके साथ उन्होंने कहा, “यह अच्छी पहल है कि बुकलेट से ताजमहल गायब है। कुतुब मीनार, लाल किला, संसद भवन ये सब गुलामी की निशानियां है।”