नई दिल्ली। यूपी की सियासत में सपा नेता आजम खान और वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ की अदावत काफी पुरानी है। इसी कड़ी में मोहम्मद जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर नया मामला प्रकाश में आया है। जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर भाजपा नेता की ओर से लगातार आ रहे बयान से परेशान आजम के मीडिया प्रभारी ने सीएम योगी को खून से खत लिखकर पूछा है कि क्या उन्होंने स्कूल और कॉलेज खोलकर किसी तरह का गुनाह किया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार यह पत्र आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली सानू ने खून से खत लिखकर सीएम योगी से निवेदन किया है कि हमसे जो भी बदला लेना है ले लिया जाए लेकिन स्कूल ओर कॉलेज को निशाना न बनाया जाए। भाजपा के स्थानीय नेताओं के रोज-रोज के बयान से हम परेशान हो गए हैं।
जौहर अली यूनविर्सिटी को लेकर हाल ही में स्थानीय भाजपा नेता व योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण एवं सिंचाई मंत्री बलदेव सिंह औलख ने विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वे जौहर यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस पर भड़के आजम खान ने कहा था कि ऐसा होने से पहले वे गेस्ट हाउस को डायनामाइट लगा कर उड़ा देंगे।
बाद में औलख का कहना था कि यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस के निर्माण में सरकारी फंड का इस्तेमाल हुआ है। इसका आजम को हिसाब देना होगा। आज के इस बयान को लेकर ओलख का कहना था कि इससे साबित होता है कि आजम ने वहां गोला-बारूद व असलहे इकट्ठा कर रखा है।
पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन ने भी आ जम के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान ने यूनिवर्सिटी को डायनामाइट से उड़ाने की बात कर आतंकवादियों जैसा बयान दिया है। इससे साबित होता है कि उनके पास खतरनाक हथियारों का जखीरा है।