लखनऊ. अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने विधानसभा भवन में मिले खतरनाक विस्फोटक को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि मैंने विधानसभा में विस्फोटक नहीं रखा। उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला ने भी कहा कि न तो मैंने विस्फोटक रखा और ना ही मेरे पिता आजम ने। पूर्व मंत्री आजम खान ने इस बेहद गंभीर मसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही।
यह भी पढ़ें…
रामपुर से सपा विधायक आजम खान ने प्रदेश की योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर यह तंज कसा। इसी कड़ी में आजम ने योगी सरकार पर तंज कसा कि मैंने तो विधानसभा में विस्पोटक नहीं रखा। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने से विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लगाए हैं।
यह भी पढ़ें…
मालूम हो कि पिछले महीने भारतीय सेना पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद पूरे देश में आजम के खिलाफ प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया था। बयान पर पूरे देश में बवाल मचने पर आजम खान ने कहा था कि मैं भारतीय सेना का काफी इज्जत व सम्मान करता हूं। मेरे बयान को मीडिया ने तोड़मरोड़ कर पेश किया गया था।