सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
विकासखंड रामपुर मथुरा के ग्राम कनरखी में अपने सम्मान में आयोजित समारोह में उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश शासन में पशुधन, मत्स्य, राज्य संपत्ति विभाग के मंत्री राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि 60 वर्ष के कांग्रेसी शासन ने हमें झुग्गी झोपड़ियों में रहने को मजबूर किया 60 वर्षों की हुकूमत के बाद भी गांव में बिजली व रसोई गैस नहीं पहुंच सकी, हमारी माताएं बहने उपले,कन्डे और लकड़ी की आग में रो-रो कर खाना बनाती थी 60 वर्षों में हमारे प्रदेश को खुले में शौच मुक्त नहीं किया जा सका शर्म एवं लाज से बेबस होकर हमारी माताएं बहने सड़क किनारे खुले में शौच करने को विवश थी, साढ़े 3 साल की मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए हर घर में रसोई गैस बिजली के कनेक्शन एवं बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया है सबका साथ सबका विकास का नारा किसी अन्य दलों के एजेंडे में आज तक नहीं रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि सेउता क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निषाद बिरादरी के लोग रहते हैं जो इस क्षेत्र की तरक्की में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं । विधायक ज्ञान तिवारी ने राज्य मंत्री राज्यमत्री के समक्ष मछुआ समुदाय को आवाज दिलाए जाने के साथ अन्य विभागीय योजनाओं से संतृप्त किए जाने का मांग पत्र रखा जिस पर राज्य मंत्री ने अगले वित्तीय वर्ष में दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया। सम्मान समारोह का आयोजन प्रमोद निषाद गोविंद निषाद एवं रामू निषाद की ओर से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को भास्कर निषाद रमाशंकर निषाद चरण सिंह अमरीश निषाद मंडल उपाध्यक्ष रवींद्र शुक्ल मैं भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन बृजेश शुक्ला ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से लल्ला मिश्रा रामचंद्र दीक्षित जिला पशुधन अधिकारी खंड विकास अधिकारी संजय सिंह तहसीलदार के के सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश मलिक ए डी ओ पंचायत दिलीप श्रीवास्तव प्रधान प्रतिनिधि कैलाश निषाद लखिया निषाद इंद्रासन सिंह राम विजय बिट्टू अवस्थी केशवराव छोटकन्नू अवस्थी, प्रधान जगदंबा सहाय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।