28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

​आज तो स्कूली छुट्टी में बचा लिया पर कल क्या होगा…

दीपक ठाकुर,न्यूज़ वन इंडिया। उत्तर प्रदेश में सर्दियों का पहला कोहरा आज देखने को मिला कोहरा ऐसा की उसे देख कर भय का वातावरण सा उत्पन्न हो गया सुबह के 7 बजे जब दरवाज़ा खोल कर बाहर निकले तो दिखाई दिया सिर्फ सफेद रंग का धुआं जिस कारण चंद कदमो की दूरी पर क्या हलचल है इसका अंदाज़ा तक लगाना मुश्किल हो रहा था।ऐसे में वो स्कूली बच्चे इसी बात को लेकर बात करते नज़र आये के कल स्कूल कैसे जाया जाएगा सामने तो कुछ दिखाई ही नही दे रहा।

आज के दिन की शुरुआत जिस तरह भीषण कोहरे के साथ हुई है जिससे जन जीवन प्रभावित होना लाजमी भी है अगर यही हाल कल की सुबह का हुआ तो सोचिये हमारे आपके बच्चे स्कूल कैसे पहुंचेंगे कैसे वेन में बच्चों  को बैठाने के बाद घर मे निश्चिंत हो कर बैठ पाएंगे।

वाकई ये सोचने का विषय हो गया है आज के कोहरे को देख कर जैसा कि आपको हमारी तस्वीरों में भी दिखाई दे रहा होगा अब ऐसे में सुबह रास्तों पर स्कूली वेन बच्चो को लेकर कैसे जाएगी ये एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब सरकार को देना है।ऐसे हालात में हादसे की संभावना बनी रहेगी हादसा होने का डर सबके मन मे समाया रहेगा तो फिलहाल जिलाधिकारी महोदय की यही ज़िम्मेवारी बनती है कि फिलहाल सभी स्कूलों को 1 दिन के लिए बंद करने की घोषणा कर दें और कल के मौसम के रुख को देखते हुए अपना अगला निर्णय ले नही तो ये कोहरा उन अभिभावकों को चैन की सांस नही लेने देगा जिनके बच्चे इस घने कोहरे में स्कूल के लिए घर से रवाना होंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें