आज 3100 किसानों को बंटेंगे ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र
बड़ौत (बागपत)। जनता वैदिक डिग्री कॉलेज के मैदान पर बृहस्पतिवार को कई स्टॉल लगाकर फसली ऋण मोचन योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित राजकीय बीज भंडार पर तैनात एसडीओ कृषि तेजपाल चौहान ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों के बाद फसली ऋण मोचन योजना के तहत जो लाभार्थी मिले हैं, उन्हें बृहस्पतिवार को जेवी वैदिक डिग्री कॉलेज के मैदान पर स्टॉल लगाकर प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। प्रथम सूची में 3100 लाभार्थियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम भवानी सिंह खांगरौत, भाजपा विधायक केपी मलिक के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। लाभार्थियों को कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण पत्र कर्मचारियों द्वारा भेजे जा चुके है। इस दौरान लाभार्थियों के लिए खानपान सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।