पटना। आज बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल आ सकता है। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के बागी हुए नेता शरद यादव आज अपनी ताकत दिखाएंगे। शनिवार को शरद यादव पटना तो जा रहे हैं, लेकिन वो जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
इतना ही नहीं, शरद गुट ने पार्टी के नाम एवं चुनाव चिन्ह पर दावेदारी के लिए जल्द ही चुनाव आयोग में जाने का फैसला किया है। इससे स्पष्ट है कि जदयू में सुलह समझौते की सभी संभावनाएं खत्म हो गई हैं। इसके बाद नीतीश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
शरद यादव और जेडीयू से निष्कासित किए गए सांसद अली अनवर ने मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के ख़िलाफ श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ‘जन अदालत सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।
शरद यादव और अली अनवर का दावा है कि इस जन अदालत सम्मेलन में नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ गठबंधन से नाराज जेडीयू के कई नेता भी शामिल होंगे। शरद यादव अब इंतजार कर रहे हैं कि नीतीश कुमार पार्टी से बगावत के बाद उन्हें कब बाहर का रास्ता दिखाते हैं।
अली अनवर ने नीतीश पर साधा निशाना
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन शनिवार को आयोजित होगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर जदयू के एनडीए में शामिल होने का जहां औपचारिक एलान किया जायेगा, वहीं महागठबंधन से अलग होने के कारणों की विस्तार से चर्चा की जायेगी।
अली अनवर ने नीतीश कुमार का बिना नाम लिये बताया कि दिल्ली में आयोजित साझी विरासत बचाओ सम्मेलन की अभूतपूर्व सफलता से भाजपा की गोद में जा बैठे जदयू नेताओं को अहसास हो गया होगा कि रियल जनता दल यू कौन है। शनिवार को पटना में आयोजित सम्मेलन में रियल जनता दल यू के कार्यकर्ता और नेता आएंगे। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, नीतीश जी भाजपा में समाहित जदयू का नेतृत्व कर रहे हैं।