28 C
Lucknow
Sunday, February 16, 2025

​आज से मिलने लगेगा आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस, जानें कौन करेगा लॉन्च

रिलायंस जियो इंफोकॉम के बोर्ड मेंबर और मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी आज दोपहर iPhone 8 और 8 Plus को जियो के नवी मुंबई स्थित मुख्‍यालय में लॉन्‍च करेंगे। एप्‍पल द्वारा हाल ही में लॉन्‍च किए गए ये नए आईफोन फोन 29 सितंबर से खरीदारी के लिए उपलबध होंगे। इनकी शुरुआती कीमत 64,000 रुपए रखी गई है।

एप्‍पल ने अपनी पार्टनरशिप को बढ़ते हुए जियो और उसकी सहयोगी इकाई रिलायंस रिटेल के साथ हाथ मिलाया है। ये नए आईफोन बायबैक ऑफर्स के साथ आ रहे है। इसके तहत लोगों को अगले साल नए आईफोन से अपग्रेड करने पर पुराने फोन के बदले 70 प्रतिशत राशि प्रदान की जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको फोन के साथ 799 रुपए प्रति महीने का जियो कनेक्शन लेना होगा।

आईफोन लॉन्च के दिन ग्राहकों को सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 हजार रुपए का कैशबैक भी दिया जाएगा। एप्‍पल आईफोन 8 सिरीज की बिक्री 29 सितंबर से शुरू हो रही है जबकि आईफोन एक्‍स दीवाली के 2 हफ्ते बाद 3 नवंबर से उपलब्‍ध होगा। आईफोन एक्‍स की शुरुआती कीमत 89,000 रुपए रखी गई है।

बायबैक ऑफर हासिल करने के लिए ग्राहकों को ये नए आईफोन या तो ऑफलाइन रिलायंस डिजिटल से या ऑनलाइन अमेजन से खरीदना होगा। वहीं ग्राहकों को लगातार एक साल तक जियो कनेक्‍शन यूज करना होगा तभी वह एक साल बाद रिलायंस डिजिटल या अमेजन पर नया आईफोन एक्‍सचेंज कर पाएंगे। नए आईफोन प्‍लान के तहत जियो प्रति माह 90 जीबी डाटा देगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें