28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​आज 69वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर दुधवा टाईगर रिजर्व की समस्त रेंजों सहित मुख्यालय पलिया में उपनिदेशक श्री महावीर कौजलगि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 


आज 69वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर दुधवा टाईगर रिजर्व की समस्त रेंजों सहित मुख्यालय पलिया में उपनिदेशक श्री महावीर कौजलगि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। धवजारोहण के अवसर पर प्रविक्षा अधिकारी रजनीकान्त मित्तल, वन्य जीव प्रतिपालक किशनपुर एवं दुधवा डी०के०चतुर्वेदी, उपप्रभागीय वनाधिकारी बेलरायां विनोद कुमार यादव, इस प्रभाग में तैनात स्पेशल टाईगर प्रोटेक्शन फोर्स के कार्मिक प्लाटून कमाण्डर राकेश कुमार सोनी के साथ, मुख्यालय में कार्यरत समस्त स्थाई, अस्थाई अधिष्ठान कर्मी, मुख्यालय परिवारों के सदस्यगण उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपनिदेशक दुधवा द्वारा आजादी प्राप्ति के उपरान्त बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान में प्राविधानित नियमों को आत्मसात कर अनुपालन किये जाने हेतु अभिव्यक्ति व्यक्त की गई, विशेषकर हमारे कर्तव्य एवं नियम 51(1) पर प्रकाश डाला। ध्वजारोहण उपरान्त मिष्ठान वितरण किया गया। 

इस कार्यक्रम के उपरान्त मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की प्रमुखता सूची में सम्मिलित उ०प्र० बर्ड फेस्टिवल दिनांक 09.02.2018 से 11.02.2018 के प्रचार प्रसार हेतु बल्देव वैदिक इण्टर कालेज के नेतृत्व में पलिया स्थित कई विद्यालय के छात्र छात्राएं पलिया के गणमान्य व्यक्ति, उ०प्र०पुलिस, बफर जोन दुधवा एवं दुधवा टाईगर रिजर्व के अधिकारी कर्मचारीगण एस०टी०पी०एफ० कार्मिक बल्देव विद्यालय के अध्यापक, स्टाफ प्रधानाचार्य नेशनल कैडेट कोर अधिकारी डोरीलाल एवं प्रबंधक राजेश भारती के निर्देशन वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के संकल्प के साथ विशाल रैली का आयोजन किया गया। 

रैली में एन०सी०सी के छात्र-छात्राएं बैण्ड बाजे कुी धुन के साथ मार्च पास्ट कर रहे थे। इस रैली में छात्र-छात्राएं अपने अपने हांथों में राष्ट्रीय ध्वज, बैनर लिए हुए, तिरंगे का मुखौटा, वेश, बाल, टोपी धारण किए हुए अत्यंत उल्लास के साथ चल रहे थे। रैली में सुन्दर आकर्षक सांस्कृतिक वन एवं वन्य जीव आधारित झंकियां साथ चल रही थी। 

यह रैली हजारों छात्र-छात्राएं के साथ बल्देव वैदिक इण्टर कालेज से प्रारम्भ होकर मालगोदाम रोड होते हुए पुलिस चौकी मेला गेट मेन रोड, पुराना बस अड्डा, बाईपास रोड होते हुए सिनेमा हाल रोड, होते हुई वापस बल्देव वैदिक कालेज पहुंची। 
यह रैली गगनभेदी गुंजायमान राष्ट्रीय, वन एवं वन्य जीव सुरक्षा संबंधी नारों से हर समय सुसज्जित रही। इसकी निगरानी फोटोग्राफी ड्रोन कैमरे से की गई। 

रैली का समापन बल्देव वैदिक कालेज प्रांगण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनिदेशक महावीर कौजलगि की उपस्थित में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सहित छात्र-छात्राओं, अध्यापक एवं पलिया के गणमान्य व्यक्तयों द्वारा सम्बोधित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम संचालन विद्यालय प्रबंधक राजेश भारती द्वारा किया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें