हैदराबादः आज से हैदराबाद में सूचना प्रौद्योगिकी पर विश्व कांग्रेस (डब्ल्यूसीआईटी) के 22वें संस्करण का आगाज हो रहा है। इसमें पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। डब्ल्यूसीआईटी सोमवार से शुरू होकर गुरुवार तक चलेगा। नासकॉम डब्ल्यूसीआईटी की आयोजक है।
PM Modi To Address Global IT Congress In Hyderabad
नासकॉम की वेबसाइट की एक खबर के अनुसार केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद और राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं वहीं इस मामले में दोनों की ओर से कोई आधिकारी बयान नहीं दिया गया है।
डब्ल्यूसीआईटी कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण सऊदी अरब की रोबोट नागरिक सोफिया होंगी। ये उनकी दूसरी भारत यात्रा है, इससे पहले वो पिछले साल आईआईटी बंबई के टेकफेस्ट में भाग लेने भारत आए थे।
आज इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पीएम मोदी बोलेंगे तो वहीं बाद में मुख्य प्रवक्ताओं में भारतीय मूल के कनाडाई मंत्री नवदीप बैंस, बीसीजी के चेयरमैन हंस-पॉल बर्कनर, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पी. गोपीचंद, अडोबी के चेयरमैन शांतनु नारायण, फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और ईषा फाउंडेशन के सदगुरु शामिल हैं।
इस कार्यक्रम से राज्य को काफी फायदा होने की उम्मीद है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सम्मेलन में फार्च्यून 500 कंपनियों में से कम से कम 20 कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।