28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​आडवाणी को लोकसभा में फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी


 
नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवानी को स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लोकसभा आचार समिति का फिर से अध्यक्ष नामित किया है। अडवानी के साथ-साथ अन्य सभी 14 सदस्यों को भी अगला कार्यकाल दिया गया है। बता दें कि आचार समिति ही किसी सदस्य के अनैतिक आचरण से संबंधित हर शिकायत की जांच करती है। आचरण संबंधी मामलों में वह स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच करने के लिए भी स्वतंत्र है।

लोकसभा की विज्ञप्ति के अनुसार, पी. करुणाकरण सदन की बैठकों में सदस्यों की अनुपस्थित संबंधी समिति के अध्यक्ष बनाए गए, जबकि रमेश पोखरियाल निशंक के हाथों में सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति की कमान दी गई। चंद्रकांत बी.खैरे को सभा पटल पर रखे गए पत्रों संबंधी समिति और दिलीप कुमार मनसुख लाल गांधी को अधीनस्थ विधान संबंधी समिति का फिर से अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लोकसभा उपाध्यक्ष एम.थंबीदुरई को प्राइवेट मेंबर्स बिल्स एंड रेजलूशन कमेटी का चेयरमैन नामित किया गया। इसके अलावा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना समिति का भी उन्हें 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें