सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगईया गाँव के पास गन्ने के खेत में कुछ आतंकियों के देखे जाने के बाद पुलिस द्वारा सर्च आपरेशन चलाया गया, कई घंटों तक चले सर्च आपरेशन के बाद बाद पुलिस के हाथ कुछ ना लगा, आतंकवादी भागने में सफल रहे, आपके बता दे कि आज सुबह अटरिया के बगईया गाँव के पास ग्रामीणों के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की सूचना 100 नंबर पुलिस को दी गई, मंगलवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा आतंकवादी की शक्ल में युवक को देखे जाने की सूचना दिए जाने के बाद जिले की पुलिस बेहफ सतर्क हो गई है । ग्रामीणों द्वारा बताए गए हुलिए और संदिग्ध के पास मौजूद सामानों की जानकारी मिलने पर पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं । इस मामले को लेकर जिले की पुलिस ने व्यापक स्तर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी, और जगह जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
जिले में एक संदिग्ध आतंकी की मौजूदगी की आशंका से सशंकित अटरिया पुलिस, सिधौली पुलिस ने अपना सुरक्षा घेरा खड़ा कर दिया है । मंगलवार की सुबह अटरिया छेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा ।