नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आतंकियों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें 30 से अधिक आतंकवादी सेना की वर्दी में हथियार लिए दिखाई दे रहे हैं।
आतंकवादियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हैं। उनके हाथों में एके-47 हैं। आतंकियों का यह वीडियो दक्षिणी कश्मीर के किसी जगह पर बनाया गया है। भारतीय सेना सोशल मीडिया पर आ रहे आतंकवादियों के वीडियो और घाटी में हिंसा पर चिंता व्यक्त की है।
बताया गया है कि आतंकियों ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर एक एजेंडे के तहत शेयर किया है। वीडियो जारी करने का मकसद दक्षिण कश्मीर में अपनी मौजूदगी दिखाना है।
वीडियो में करीब 30 की संख्या में आतंकी खुलेआम हथियार लेकर घूमते दिखाई दे रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये भी है कि पिछले 20 सालों में पहली बार ऐसा देखने में आया है जब इतनी संख्या में आतंकी एक साथ नजर आए हैं।