शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत गरीबो के बनाये गये राशनकार्ड मे अभी तक जिन ग्रामीणों के राशनकार्ड मे आधारकार्ड नही लगा है वह 5 नवम्बर तक हर हाल मे कोटेदार तथा ग्रामपंचायत अधिकारी के पास अथवा पूर्ति कार्यालय मे जमा करा दें अन्यथा राशनकार्ड से वंचित होना पड़ेगा यह फरमान पूर्तिनिरीक्षक ने जारी किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र ग्रहस्थी तथा अन्तोदय मैनुअली कार्ड बनाये गये थे जिसके बाद इन सभी कार्डधारकों का नवीनीकरण कराये जाने के लिए आनलाईन प्रक्रिया पूर्व सरकार द्वारा कराई गयी थी जिसके बाद जारी किये गये राशनकार्ड को वर्तमान सरकार ने रद्द कर पुनः नवीनीकरण की आनलाईन प्रक्रिया शुरु की थी जिसमे से 82 प्रतिशत लोगो ने अपने अपने आधारकार्ड लगा दिये थे जिसमे से करीब 18 प्रतिशत लोगो ने अपने राशनकार्ड मे आधारकार्ड नही लगाया था जिसकारण उनके राशनकार्ड निरस्त करने की प्रक्रिया शुरु की गयी थी इसके लिये पूर्ति विभाग ने मार्च 2017 मे राशनकार्ड धारको को सम्बंधित कोटेदारों के माध्यम से अवगत कराया गया था उसके बाद माह जूलाई तक का भी समय दिया गया था इसके बाद भी कार्डधारकों ने अपने अपने आधारकार्ड नही लगाये जिसकारण 18 प्रतिशत राशनकार्ड धारको के राशनकार्ड बनाने मे अड़चने पैदा हो गयी इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिये पूर्ति विभाग ने एस डी एम व खण्ड विकास अधिकारी तथा कोटेदारों के साथ बैठक करके राशनकार्ड धारको को अवगत कराया गया था इसके बाद भी अभी तक कार्डधारकों ने आधारकार्ड नही लगाया है।इसबार पूर्ति विभाग ने सम्बंधित कोटेदारों के माध्यम से कार्डधारकों को यह फरमान जारी किया है कि निर्धारित तिथि माह नवम्बर की पांच तक आधारकार्ड नही जमा किया तो राशनकार्ड से वंचित होना पड़ेगा। इसके लिए पूर्तिनिरीक्षक पवन कुमार शुधाकर ने बताया है कि निघासन क्षेत्र के करीब 18 प्रतिशत कार्डधारकों ने आधारकार्ड नही जमा किया है वह लोग ग्राम पंचायत अधिकारी कोटेदार तथा पूर्त आफिस मे अपने अपने आधारकार्ड समय से पहले जमा करा दे नही फिर राशनकार्ड से वंचित होना पड़ेगा।