भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी सीलिंग मसले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने गए फिर मुलाकात हुई उसके बाद दलबल के साथ थाने चले गए शिकायत लेकर की मीटिंग के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई और धक्का मुक्की से उनके लोगो को घायल भी कर दिया गया।
दरअसल दिल्ली के बाजारों में सीलिंग के मुद्दे पर जारी विवाद को सुलझाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक रखी गई थी। इस बैठक में मनोज तिवारी, सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा और विधायकों समेत दो मेयर भी समेत भाजपा के कई अन्य नेता भी पहुंचे। इसके बाद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अगर उपराज्यपाल चाहें तो सीलिंग 24 घंटे में रुक सकती है। हमारी मांग है कि कन्वर्जन चार्ज को जीरो किया जाए। दिल्ली सीएम ने इस मुद्दे पर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक बुलाई थी।
केजरीवाल के आवास पर आयोजित यह बैठक दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ मुश्किल से करीब 10 मिनट चली होगी, तभी भाजपा के खिलाफ नारे और प्रदर्शन शुरू हो गए। जिस पर आप विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि वे सभी मुख्यमंत्री आवास में ड्रामा करने के लिए आए थे। बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ बदसलूकी की गई है। उन्होंने कहा कि आप के नेताओं ने बदसलूकी और धक्का-मुक्की की।
मनोज तिवारी ने ये भी आरोप लगाया कि हम समय लेकर वहां पहुंचे थे और केजरीवाल ने मुझसे अभद्र भाषा में बात की, मेरा अपमान किया। हमारे पार्टी नेताओं के साथ वहां धक्का-मुक्की भी हुई, इसलिए हमने केजरीवाल के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। तिवारी ने कहा है कि, आम आदमी पार्टी ने अपना अपमान खुद ही किया है। बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने मीडिया को इस मीटिंग में बुलाया, ताकि हंगामा हो। आम आदमी पार्टी चाहती है कि केंद्र इस मामले में अध्यादेश लाए।