दीपक ठाकुर:NOI।
दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट में आये उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है।हम सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि तीन साल में जियो के माध्यम से एक लाख लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा।
मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी योजनाओं का एलान भी किया। उन्होंने कहा कि रिलायंस अगले तीन साल में उत्तर प्रदेश में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा।उत्तर प्रदेश का हर नौजवान स्मार्ट नौजवान बने।इसलिए हमने जियो फोन लॉन्च किया जो 1500 रुपये का है जो तीन साल बाद वापस हो जाएंगे।अगले दो महीने में यूपी में दो करोड़ जियो फोन दिए जाएंगे। गंगा नदी हम सबकी माता है और पवित्र है। क्लीन गंगा मिशन में हिस्सा लेना हमारी जिम्मेदारी है। हमें इसके लिए जो जिम्मेदारी दी जाएगी हम से निभाएंगे।
अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की तारीफ की।गौतम अडानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले पांच साल में 35 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में यूपी की अहम भूमिका है।यूपी में रोजगार देने के लिए हम इंडस्ट्रीयल और एग्रीकल्चरल सेक्टर में निवेश करेंगे। इसके साथ ही गौतम अडानी ने एलान किया कि हम यूपी में स्किल डेवलेपमेंट सेंटर खोलेंगे।
कुमार मंगल बिड़ला ने प्रधानमंत्री मोदी नेतृत्व और नीतियों की तारीफ की उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1950 से निवेश कर रहे हैं. ‘इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ लिस्ट में उत्तर प्रदेश सातवें नंबर पर है, इसके लिए योगी जी और उनकी टीम को बधाई।उन्होंने कहा कि बिड़ला ग्रुप उत्तर प्रदेश में अलग अलग क्षेत्र 25 हजार करोड़ का निवेश करेगा। हम विश्वास दिलाते हैं कि हम उत्तर प्रदेश के विकास में हम लगातार भाग लेते रहेंगे।
आनंद महिंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तुलना प्रदेश से नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों से होनी चाहिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन उत्तर प्रदेश के विकास के लिए है। इस समिट का आयोजन करना ही आपकी प्रतिबद्धता दिखाता है। इसमें महिंद्रा ग्रुप आपके साथ है।
जी एक्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने भी यूपी में बड़े निवेश का एलान किया है। जी एक्सेल ग्रुप यूपी में 18,750 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यूपी में अब तक कुल लगभग 90 हजार करोड़ रुपये का एलान किया जा चुका है।
टाटा ग्रुप के एन चंद्रशेखरन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टीसीएस की उपस्थिति है। इसके साथ ही टाटा मोटर भी यहां हैं। हमारी खुदरा कंपनियों की यहां एक महत्वपूर्ण उपस्थिति है। हम पूरे क्षेत्रों में यूपी के विकास में भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं।