28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​आप लोगो की सेवा करने का मौका मिला तो मैं सबसे पहले भूमि, मकान, दुकान के दाखिल खारिज को सरलीकरण के साथ ही साथ निःशुल्क करुगा “संजीव गुप्ता ‘टिंचू’ !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में

आज परिवर्तन की लहर चल रही है, आप लोगों के विश्वास पर निर्दलीय चुनाव मैदान में हूँ, हमारी ताकत आप लोग है और मेरी पहचान भी आप लोग ही है। यह बात लोकप्रिय नेता संजीव गुप्ता ‘टिंचू‘ ने गुरूवार को जीटी रोड कैची पुल, शास्त्री नगर, लोनियन पुरवा का भ्रमण करते हुए लोगों से कही। 

 उन्होंने कहा कि मुझे रेल के इंजन वाले खाने पर मोहर लगाकर मुझे आपकी सेवा करने का मौका दे। संजीव गुप्ता टिंचू ने कहा कि मुझे आप लोगो की सेवा करने का मौका मिला तो मैं सबसे पहले भूमि, मकान, दुकान के दाखिल खारिज को सरलीकरण के साथ ही साथ निःशुल्क करुगा। क्योकि अभी तक सम्मानित नागरिकों को दाखिल खारिज के नाम पर बहुत लूटा गया है अब ऐसा नही होगा। इस मौके पर उनके साथ देश त्रिपाठी, मुन्ना सिंह, नीलू, रज्जन, गुफरान, सुधीर मिश्रा, रामू गुप्ता, अंकुर सिंह, पीयूष अवस्थी, मूलचन्द्र गौतम, राजन, जन्मेजय सिंह, अनुराग सिंह अन्नू, शिवम जायसवाल, सुमित यादव, सहित सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद थे। वही अपने जन सम्पर्क के दौरान संजीव गुप्ता टिंचू की पत्नी रूचि गुप्ता ने सुदामापुरी के लोगों से कहा कि पिछले चुनाव के दौरान आप लोगो ने मुझे बहुत ही प्यार दिया। दुर्भाग्य से में दूसरे नम्बर पर रही। आप लोगों की सेवा नही कर पाई इस बार हमारे पति चुनाव मैदान में है। आप लोगो से सेवा का मौका मांग रही हूँ। भ्रमण के दौरान रूचि गुप्ता, महिपाल यादव, दुर्गेश गुप्ता, समीर शुक्ला, अमित राठौर, प्रशांत कुमार, छत्रपाल, रामदास, अर्जुन सिंह, टीटू, नीलम यादव, निशा गुप्ता, चीनू गुप्ता, रंजना पटेल, गरिमा देवी, सुमनपाल, रीता, राजरानी सहित दर्जनों महिलाओं ने संजीव गुप्ता टिंचू को रेल के इंजन पर मोहर लगाकर विजयी बनाने की अपील किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें