28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

​आबकारी विभाग की गाड़ी से चल रही गुंडागर्दी

शरद मिश्रा”शरद”

निघासन खीरी:NOI- थाना निघासन के अंतर्गत ग्राम बजरंगगढ़ के निवासी ब्यन्त सिंह पुत्र सुखमेंदर सिंह व सुखराज सिंह पुत्र सरजीत सिंह अपने गांव से दरेरी गाँव को आटा चक्की से आटा लेकर आ रहे थे तभी पीछे से आ रही बिना नम्बर की बोलेरो पॉवर गाड़ी जो एकाएक आकर उनके पास रुक गयी व उसमे से सवार हथियार बंद लोग गाड़ी से उतरे और उक्त दोनों लोगों को मारने पीटने लगे जब विरोध किया और अपने फार्म पर फोन करने की धमकी दी तब मार पीट कर जान से मारने की धमकी देकर गाडी में बैठकर निघासन की तरफ भाग निकले ग्राम रकेहटी तक पीछा किया गया तब पता चला कि वह गाड़ी आबकारी विभाग की थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें