28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

​आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में खोला अपना खाता, यहां हुए उपचुनाव में आप ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार को दी शिकस्त

रायपुर। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भी अपना खाता खोल लिया है. बलरामपुर जनपद सदस्य के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के सुग्रीव राम ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को हरा कर प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्शा दी है.
बलरामपुर जनपद अध्यक्ष मोहनलाल कोडाकू की मृत्यु के पश्चात खाली हुई सीट पर 18 दिसंबर को उपचुनाव हुआ. जिसमें आप के बलरामपुर ब्लॉक प्रभारी सुग्रीव राम के समर्थन में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद चुनावी मैदान में मुकाबला भाजपा समर्थित प्रत्याशी रामचन्द्र गोड़ा और आप के सुग्रीव राम के बीच हुआ. जिसमें सुग्रीव राम ने रामचन्द्र गोड़ को 545 वोटों से हरा कर अपनी जीत दर्ज की.

प्रदेश में आप का खाता खुलने पर आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश की जनता सत्तारुढ़ दल के कुशासन से तंग आ गई है और उन्हें सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. संकेत ठाकुर का दावा है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में भी राज्य में अपनी दमदार उपस्थिति दर्शाएगी.  पार्टी की पहली सफलता पर सुग्रीव राम को बधाई देते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ेगा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें