सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
थानगाव ,रेउसा बिकास खण्ड में खुले आम हरेभरे प्रतिबंधित बिना परमिट के पेड़ो पर लकड़कट्टो का चल रहा आरा।रेउसा थाना के ग्राम भरथा निवासी श्रीपाल पुत्र चेतराम मौर्य ने अपने कुछ आम,गूलर,नीम, सेमल के करीब आधा दर्जन से ऊपर पेड़ स्थानीय ठेकेदारों के हाँथ बेचे थे।उक्त पेड़ो को मंगलवार की रात ठेकेदार बसंतापुर निवासी इसहाक/भरथा निवासी कल्लू आदि द्वारा बिना परमिट के आरा चला कर धरासाई कर मौके से लकड़ी उठा ले गए।वही जब बन बिभाग के बन दरोगा रामहेत तिर्वेदी से जानकारी की गई।तो बताया हमारी जानकारी में नही है।जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया गया।