27 अगस्त को राष्ट्रिय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा आयोजित देश बचाओ भाजपा भगाओ रैली में हुए खर्च को लेकर आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. यह नोटिस लालू यादव को आयकर विभाग के TDS शाखा ने लालू यादव को नोटिस भेजा है. इस नोटिस के जरिए रैली को लेकर हिसाब माँगा है.
देश बचाओ भाजपा भगाओ रैली के दौरान हुए खर्च को लेकर राष्ट्रिय जनता दल को नोटिस जारी कर पार्टी को हिसाब का जवाब देने को कहा है. इसमें कहा गया है कि लोगों को कहां-कहां ठहराया गया और उनपर कितना खर्च किया गया है उस पर भी जवाब देना है. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने ट्वीट कर कहा है कि कमाल है! हे आयकर विभाग!आपसे करबद्ध प्रार्थना है. एक बार सिर्फ एक बार मोदीजी से भी हिसाब पूछते. जबकि राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा है कि हमें परेशान किया जा रहा है. जितना परेशान किया जायेगा राजद उतना ही मजबूत होगा. उन्होंने कहा है कि हम हर नोटिस का जवाब देंने के लिए तैयार हैं.