28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​आये दिन सुनने में आती है घूसखोरी की घटनाएं


शरद मिश्रा

लखीमपुर खीरी:NOI- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को स्वक्ष छवि वाला बनाने में जुटे है तो वही कुछ भ्रष्ट लोग मुख्यमंत्री के नियमों को ठेंगा दिखा सिर्फ अपनी जेबें गर्म करने में लगे है।

पहले पलिया तहसील के एक कानूनगो साहब रिश्वत लेते हुए पकड़े गए फिर कोतवाली धौरारा में तैनात सिपाही रिश्वत लेते हुए वीडियों में कैद हो गए उसके बाद भी जनपद के घूसखोर लोग नही सुधरे जिसकी वजह से निघासन के लेखपाल साहब भी घुस लेते वीडियों में कैद हुए उसके बाद रमियाबेहड़ में एक वार्डबॉय भी रिश्वत लेते हुए मोबाइल में कैद हुए।

और अब थाना मितौली सुर्खियों में आया है।

बताते चलें कि थाना मितौली में गेट से लेकर अंदर तक की जा रही धन उगाही। 

यह है यहाँ की खीरी मित्र पुलिस मितौली थाने की हकीकत। 

पहली तस्वीर बा वर्दी दुरुस्त थानेदार का चाहिता संतोष नामक पुलिस कर्मी जानवरो से भरी गाड़ी से ले रहा खुले आम रकम।

दूसरा वीडियो जो थाने के अंदर का हैं।

तस्वीरे कभी झूठ नही बोलती कप्तान साहब यह देखिए आप के मितौली थाने का सच। जहा भरी जा रही पुलिस कर्मियों की वर्दी में लगी बड़ी बड़ी जेबे।

आप जब थाने में प्रवेश करते है तो आप को एक स्लोगन जरूर थाने में लिखा पढ़ने को मिलता होगा भये मुक्त समाज दलालमुक्त थाना सायद यह मितौली थाने में नही लिखा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें