जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आज फिर एक विवादित बयान दिया है। कन्हैया कुमार ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संगठन यानि आरएसएस की तुलना विश्व के प्रमुख आतंकी संगठन आईएसआईएस से की।
उन्होंने कहा कि देश के लिए कोई भी कटटरवादी विचारधारा गलत है चाहे वो आरएसएस हो या फिर आईएसआईएस। अब ये लोगों को समझना ही होगा कि क्या सही है और क्या गलत है। आरएसएस और आईएसआईएस दोनों ही देश के लिए खतरनाक हैं।
आपको जानकारी के लिए बतादें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे ईरान के एक छात्र ने हाथापाई के बाद 10 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मौके पर कन्हैया कुमार ने अपना ये बयान दिया है। वहीं अखिल भारतीय विद्याथी परिषद के एक छात्र का कहना है कि भारत-पाक मैच के समय भारत की जीत का जश्न मनाने के कारण इस लड़के के साथ हाथपाई हुई थी।
ईरान के इस छात्र ने आरोप लगाया है कि कम से कम दस छात्रों के समूह ने उसके साथ मारपीट की है। एक छात्र ने उसे धक्का दिया तो दूसरे छात्र ने उसके नाक पर मुक्का मारा। इस घटना में दस छात्रों के साथ विनय और सौरभ शर्मा नाम के छात्र भी शामिल थे। इन छात्र समूह के लोगों ने शराब पी रखी थी।
गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पहले कन्हैया कुमार ने बयान दिया था कि देश भय का ऐसा माहौल कि यदि आप पतंजलि का फेशवॉश इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप को देशद्रोही घोषित कर दिया जाएगा। आपको बतादें कि पतंजलि बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक कंपनी है जिसकी भारतीय बाजार में बेहद मजबूत पकड़ है। पतंजलि आयुर्वेद कंपनी योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी है जिसकी भारतीय बाज़ार में बेहद मजबूत पकड़ है।