28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​आरटीओ में हुए पत्रकार पर हमले की सुस्त जांच से पत्रकारों में रोष…


लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-विमल किशोर। एक तरह तो हमारी सरकार भ्र्ष्टाचार के खात्मे की बात कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी रहती है वही दूसरी तरफ उनके ही कर्मचारी इसमें संलिप्त पाये जाते हैं और उनकी कार गुज़ारी जग जाहिर करने वाला चौथा स्तम्भ जब उनकी पोल खोलता है तो उसे घेर कर लहू लुहान कर देते है पर सरकार देखती रह जाती है ऐसी ही एक घटना आपको याद होगी 12/09/2017 को जो लखनऊ आरटीओ में घटी थी।

आरटीओ में किस तरह भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है ये किसी से छिपा भी नही हर तरफ़ वहां के दलालों और कर्मचारियों के खेल के चर्चे आम है ऐसी ही एक खबर मान्यता प्राप्त पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने अपने अखबार में छाप दी फिर क्या था वहां के सारे भृष्टाचारी लामबंद हो कर पत्रकार को पीटने लगे और उनसे लूटपाट भी की।पत्रकार राजेन्द्र ने इसकी रिपोर्ट सरोजनीनगर थाने में दर्ज भी कराई जिसमे दो को नामजद व बाकियों को अन्य के रूप में आईपीसी की धारा में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया मगर इतना समय बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक ना ही अपराधी पकड़े और ना ही लुटा हुआ माल बरामद किया।

इसी से नाराज़ लखनऊ राजधानी में हजरतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा पर राजेंदर प्रसाद द्रिवेदी,हिंदी दैनिक प्रहरी मिमांसा,लखनऊ से राज्य मुख्यायल पर मान्यता प्राप्त पत्रकार की हत्या पर पत्रकार के तमाम संगठनों ने हत्या का विरोध कर पुलिस अधिकारी और RTO के खिलाफ की जांज की मांग की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें