बेलरायां खीरी:NOI- गायत्री परिवार के तत्वावधान में आवारा घूम रही गायों पर आज भौका और मोतीपुर गांवों में सम्भ्रांत लोगों ने चिंतन बैठक कर आवारा घूम रहे गौवंशीय पशुओ से निजात मिलेे समाधान पर विचार विमर्श किया। आज 15 सितम्बर की गौसेवा तथा आवारा घूम रहे गौवंशीय पशुओं से हो रहे फसलों के नुकसान व ब्लेड वाले तारों से कटकर जख्मी हो रहे पशुओं पर गायत्री परिवार व क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए भोका व मोतीपुर गाँव में लोगों की मीटिंग हुई जिसमे सैकड़ों लोग सामिल हुए समाज सेवी विजय वर्मा ने कहा कि लोग लगातार क्षेत्र में गांव गांव जाकर गोश्ठी कर रहे है और गौ पालको को उत्साहित कर रहे है लक्ष्मी नारायण वर्मा ने बैठक में कहा कि जो लोग दूध निकालने के बाद गाय को छोड़ देते हैं उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा और लोगों से अपील की सेवा भाव रखते हुए घर मे एक गाय जरूर पालें।मीटिंग में अवधेश वर्मा विजय वर्मा लक्षमी नारायण प्रहलाद शर्मा नथाराम वर्मा नरेंद्र जी नत्थू लॉल वर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।