28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​आवास की जांच की बात कहकर अनजान व्यक्ति ने धोखा धड़ी कर ठगे लाभार्थी से रूपये !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI। 
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर 

थाना रेउसा क्षेत्र में आवास की जांच की बात कहकर अनजान व्यक्ति ने धोखा धड़ी कर खाते से निकाले3500रुपये।रेउसा के ग्राम पश्चिमपुरवा मजरा सुपौली निवासी फूलकुमारी पत्नी रामकुमार का प्रधानमंत्री एकलाख20हजार वाला आवास आया था।जिसकी प्रथम क़िस्त40हजार खाता नंबर12260100004896में पोस्ट हो गया था।स्वामी ने पहली किस्त निकाल भी ली थी।कुछ पैसा एकाउंट में शेष रह गया था।पीड़ित फूलकुमारी ने बताया।22अक्टूबर2017 को एक अजनवी आदमी आया और कहा हमको आवासों की जांच करने हेतु भेजा गया है।आपके आवास की जांच होने की बात कहकर आधार कार्ड व बैंक की पासबुक मांगी।फूलकुमारी ने देदी।उक्त व्यक्ति ने एक मशीन निकाली तथा मांगे गये कागजातों के नंबर फीड करने के बाद अंगूठा मशीन पर रखने की बात कहकर लगुवा लिया।और अजनवी व्यक्ति चला गया।शाम को जब फूलकुमारी का पति आया तो पूरी हकीकत बया किया परिजनों को कुछ धोखे बाजी की सक हुआ।पति रामकुमार ने तूरन्त बैंक जाकर खाता चेक कराया तो उसके खाते से दूसरे खाता नंबर 12171020021001में ट्रांसफर3500रुपये करने की जानकारी बैंक कर्मचारियों ने दी।पीड़ित एकदम से दंग रह गया।उपरोक्त पीड़ित द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 3500रुपये निकलने की जानकारी बैंक शाखा प्रवन्धक ए के श्रीवास्तवसेवता व खण्ड बिकास अधिकारी रेउसा/एक एक प्रति लिखित शिकायत पत्र थाने में भी देदी है।जब बैंक मैनेजर सेवता के सीयूजी मोबाइल पर जानकारी की गई टी बताया जानकारी है।जांच में जिस खाता में रुपये गये है।उसमे काफी करोंडो पैसा होना  गौरमेंट का खाता होने की संका जाहिर की।खण्ड बिकास अधिकारी मनीष कुमार का पच्छ जानने के लिये मो0पर बात की गई तो बोले मींटिंग में हु।रेउसा एसओ राजकुमार सरोज बोले घटना की जानकारी संगियांन में है।जांच की जारही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें