लखनऊ, दीपक ठाकुर। पत्रकारिता छोड़ कर राजनीती में आये आम आदमी पार्टी के वर्तमान प्रवक्ता आशुतोष ने एक निजी चैनल पर जिस तरह आंसू बहाए हैं उनसे यही लगता है कि आज के दौर में ना असल राजनीति की जा रही है ना असल पत्रकारिता ही हो पा रही है। आशुतोष कपिल मिश्रा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पार्टी की तरफ से सफाई देने आए थे पर ना जाने उन्हें क्या हुआ कि वो फुट फुट कर रोने लगे।
आशुतोष ने चैनल पर रोते हुए जो कुछ भी बोला उसे सुन कर दुख हुआ दुख इस बात को लेकर हुआ कि आशुतोष जैसा शख्स राजनीति में आ कर इतना प्रताड़ित अनुभव कर रहा है कि सबके सामने वो अपने आंसू रोक नही पाया और कहता रहा कि ऐसी राजनीति और ऐसी पत्रकारिता बंद करिये प्लीज़।
सोशल मीडिया पे जब से ये वीडियो वायरल हुआ उसे देखने वालों की भीड़ सी लग गई तमाम तरह के अच्छे और बुरे कमेंट भी आने लगे आप भी आशुतोष की इस बात से सहमत होंगे कि उस जैसा इंसान अपनी अच्छी खासी नोकरी छोड़ कर आप मे इस लिए ही आया होगा क्योंकि उसे भी यही लगा होगा कि यहां कम से कम ओच्छी राजनीति नही होगी क्योंकि ये पार्टी आम आदमियों ने मिल कर बनाई है।
शुरुआती दौर में हुआ भी कुछ ऐसा ही था पर ना जाने क्यों आम आदमी पार्टी की ताक़त उन पार्टियों को खलने लगी जिन्होने राजनीती में कई बरस लगा दिए फिर उनका एक ही मकसद रहा आप की फजीहत करना।
आम आदमी पार्टी से जुड़ा कोई भी मुद्दा ना कोई पार्टी छोड़ती है ना मीडिया ही उसपर कोई पोसिटिव बात करता है सब करते हैं तो बस आप की फजीहत।लेकिन यहां एक बात और है वो ये के मीडिया तो वही दिखायेगा जो उसे दिख रहा है चर्चा भी उसी पे होगी जो मुद्दा गर्म है तो इसमें मेरे ख्याल से मीडिया तो कसूरवार नही है पर हां राजनैतिक दल आपको चैन से नही रहने दे रहे तो ये अलग बात है अब आशुतोष भाई आपको भी राजनीति में आये समय हो गया है भाजपा कांग्रेस पर आप इल्ज़ाम लगाने के बजाए उनको उन्ही के अंदाज़ में जवाब देने का सोचते तो ज़्यादा अच्छा रहता अब जब समंदर में गोता लगा ही लिया है तो मगर से डर कैसा।