उ0 प्र0 सरकार के द्वारा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रोकी गयी भर्ती को बहाल करने के लिये प्रत्योगी पार्थीयों के द्वारा लक्ष्मण मेला मैदान मे धरना प्रदर्शन किया गया ! छात्रों की माँग थी सरकार के द्वारा रोकी गई भर्ती प्रकिया को तुरंत बहाल किया जाये ! ज्ञात हो की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लगभग आधा दर्जन परीक्षाओ की भर्ती प्रकिया चल रही थी जिसमें कनिष्ठ सहायक ग्राम विकास अधिकारी एवं सहायक लेखाकार आदि पदों की भर्ती होनी थी जिस पर सरकार ने 28 मार्च 2017 को रोक लगा दी थी ! इनमें कई पदों की भर्ती प्रकिया अंतिम चरण मे थी तथा कुछ पदों के अंतिम परिणाम ही आने बाकी थे! भर्ती प्रकिया को बहाल करने की माँग को लेकर छात्र आज मुख्मंत्री के प्रमुख सचिव से मिले तथा उनको इस बारे में अवगत कराया! प्रमुख सचिव ने उनकी समस्या सुनी और और रुकी हुई भर्तियों को एक माह के अंदर बहाल करने का आश्वाशन दिया !आश्वाशन के आधार पर छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया