लखनऊ,दीपक ठाकुर।मोदी के चुनावी भाषणों को ढाल बना कर सपा नेता आज़म खान ने अपने अंदाज में जवाब दिया है पूर्वांचल में हो रही चुनावी जन सभा ने प्रधान मंत्री मोदी के बिजली वाले बयान पर पलटवार करते हुए आजम खान ने कहा कि मोदी बचकानी बाते करके खुद ही ऐसा काम कर जाते हैं जिसमे उन्हें मुह की खानी पड़ती है उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने उन्हें ये बता दिया की उत्तर प्रदेश में बिजली की व्यवस्था ईद से कई गुना दिवाली पर ज़्यादा बेहतर होती है।
शमशान और कब्रिस्तान के बयान पर उन्होंने मोदी जी की भाषा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हम शमशान के लिए नहीं अंत्येष्ठि स्थल बनाने के लिए पैसा खर्च करते हैं हम शमशान नहीं बनवाते।आजम खान अपने चुनावी भाषण में केंद्र सरकार को भी जमकर लताड़ा उन्होंने कहा कि केंद्र की नीति सिर्फ हवाई बाते हैं मोदी ने जो कहा
वो अबतक पूरा नहीं किया उनका कहना था कि गरीबों के लिए केंद्र सरकार ने वादे तो कई किये पर उसे ज़मीनी हक़ीक़त में ढालने में नाकाम रहे।
आजम खान ने जिस अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी को जवाब दिया है उससे उनको तो संतुष्टि मिल गई होगी पर प्रदेश की जनता उस पर क्या रुख अपनायेगी ये पूर्वांचल की सीट के नतीजे बताएँगे पर फिलहाल पूर्वांचल में जो चुनावी तस्वीर है उसमें सभी नेता सीट पाने की जद्दोजहद में इस क़दर डूबे दिखाई दे रहे है कि ना उन्हें अपनी बातों का होश रहता है और ना इस बात का की जनता पर उसका क्या असर पड़ेगा सभी वोट के लिए साम दाम दंड भेद अपना कर वोट की जुगत में जुटे दिखाई दे रहे हैं।