28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

​आज़म खान द्वारा गाय वापसी पर सूर्यप्रताप शाही का बयान…

लखनऊ,दीपक ठाकुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज़म खान पर तंज कसते हुए कहा कि गाय वापसी करना ये दर्शाता है कि आजम खान एक गाय को नही संभाल सकते उन्होंने कहा कि जिस तरह की बात उन्होंने गाय वापसी पर की है वो उनका एक ट्रेड मार्क बन चुका है उनको शगूफा छोड़ने की आदत सी हो गई है उन्होंने कहा कि जो इंसान अपनी भैंस को ढूंढ़वाने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला लगवा सकता है उसे गाय वापसी की क्या ज़रूरत पड़ी क्या वो गाय की सुरक्षा नही कर सकता।

आजम खान ने जिन कारणों के साथ गाय को वापस किया है उससे ये सवाल सबके मन मे उठ रहा है कि आखिर क्या वजह रही जो आज़म खान ने गाय वापिस कर दी क्या अलवर में हुई उस एक घटना से आजम सच मे भय भीत हो गए है या वो उस घटना को राजनैतिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान के अलवर में जिस तरह की घटना हो गई वो काफी निंदनीय है और जांच का विषय भी है इसके लिए आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत भी चिंता जाहिर कर चुके है।

गलत हमेशा गलत होता है चाहे वो किसी रुप मे या किसी भी उद्देश्य से किया जाए पर उस एक घटना को लेकर क्या वाकई आज़म खान गाय की सुरक्षा को लेकर चिंतित है या पार्टी की हार से दुखी आजम खां इसने भी राजनीति करने के मूड से अपना हर कदम उठा रहे है ये सोचने वाली बात है।

माना कि अलवर की घटना निंदनीय है पर उसके बाद उस घटना पर इस तरह से रोष जताना भी किसी निंदा से कम नही लगता आप गाय को नही सम्भाल सकते तो आपने पिछले पांच साल अपने पद की गरिमा को कैसे बचाया होगा ये भी अब एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है आपके लिए जिसका जवाब भी आज़म खान को ही देना होगा क्योंकि भैंस के पाने के लिए आपकी बेताबी और गाय को छोड़ने का ज़रा भी दुख ना दिखाई देना ये बात काफी कुछ बयान करने के लिए काफी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें