शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-वैसे तो अपनी अच्छी कार्यशैली व लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले इंजीनियर जी.एस सिंह सम्पूर्ण जनपद में किसी परिचय के मोहताज नही है साथ मे अपनी अच्छी निशानेबाजी की वजह से लखीमपुर खीरी जिले का नाम रोशन किया है।
बताते चले कि नई दिल्ली में सम्पन्न हुई 61वीं राष्ट्रीय निशाने बाजी प्रतियोगिता में खीरी जिले का गौरव बढ़ाने वाले नेशनल शूटर इंजीनियर जी.एस सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि भारत का ख्याति लब्ध निशानेबाज का प्रमाणपत्र मिलने के उपरांत खिलाड़ी को भारत सरकार द्वारा एक बंदूक व पंद्रह हजार कारतूस विदेश इम्पोर्ट करने की अनुमति ड्यूटी फ्री देती है तथा इम्पोर्ट लाइसेंस प्रदान करती है एवं ऐसे खिलाड़ी को नागरिक सुरक्षा के शस्त्र लाइसेंसों के अतिरिक्त उस स्पर्धा में जिसमे वह भारत का ख्यातिलब्ध निशानेबाज के प्रमाणपत्र प्राप्त करता है के लिए एक शूटर को चार शस्त्र लाइसेंस एवं हथियार रखने की अनुमति भारत सरकार की आयुध नियमावली 2016 में संस्तुति की गई है।
नई दिल्ली में सम्पन्न हुई 61वीं निशानेबाजी प्रतियोगिता में जनपद लखीमपुर खीरी के हर गरीब की सदैव मदद करने वाले इंजीनियर जी.एस सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर खीरी जिले का मान सम्मान बढ़ाया है।