लखीमपुर खीरी:NOI- इंडोनेपाल सीमा पर भारी मात्रा में नेपाली मुद्रा के साथ दो तश्कर ग्रिफ्तार। कई दिनों से एसएसबी के रडार पर थे तश्कर गस्त के दौरान एसएसबी ने तिकोनिया से नेपाल जा रहे बाइक से विष्णु भगत,भीम बहादुर बोहरा को एसएसबी ने धर दबोचा।इनके पास से बरामद हुई 799464 नेपाली करेंसी और नेपाली नंबर की दो बाइके।भारी मात्रा में नेपाल की करेंसी को भारती मुद्रा से करते थे एक्सचेंज।दोनो तस्करों को एसएसबी ने किया तिकोनिया पुलिस के हवाले।