। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज रविवार अपने 6 दिनों के भारत दौरे पर भारत पहुंचे।
इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू।
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर बेंजामिन नेतन्याहू का भारत में स्वागत किया।
Israel PM Benjamin Netanyahu arrives in Delhi, received by PM Narendra Modi. #NetanyahuInIndiapic.twitter.com/KuQNveKPmD
— ANI (@ANI) January 14, 2018
बेंजामिन नेतन्याहू के इस भारत दौरे को खास नजर से देखा जा रहा है क्योंकि इस दौरे में दोनों देशों के बीज 72 मिलियन डॉलर के समझौते होने हैं।
Israel PM Benjamin Netanyahu arrives in Delhi, received by PM Narendra Modi. #NetanyahuInIndiapic.twitter.com/29aD7loXwF
— ANI (@ANI) January 14, 2018
इजराइली PM के दौरे को महत्त्व देते हुए भारत ने राजधानी दिल्ली के तीन मूर्ति चौक का नाम हाइफा चौक रखने का फैसला किया।