28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

​इन्स्पेक्टर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर डालीगंज व्यापार बंद…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। थाना हसन गंज में व्यापारी के साथ हुई पुलिस की तकरार विशाल रूप लेती जा रही है बताया जा रहा है कि हसन गंज थाना क्षेत्र में इस्पेक्टर पी के झा ने एक व्यापारी से अभद्रता की जिसके बाद से व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है।सूत्रों की माने तो भाजपा नेता व व्यापारी घनश्याम अग्रवाल और दो अन्य व्यापारियों को इंस्पेक्टर और एक महिला सिपाही ने दौड़ा कर पीटा जिसके बाद ये प्रदर्शन हुआ।

व्यापारी के साथ पुलिस द्वारा की गई इस अभद्रता के चलते नाराज़ व्यापारियों ने डालीगंज की सभी दुकानों को बंद करवा दिया साथ ही भारी संख्या में थाने का घेराव भी किया व्यापारी लगातार इस मांग पर डटे रहे कि इंस्पेक्टर पीके झा को तत्काल बर्खास्त किया जाए।

खबर लिखे जाने तक डालीगंज का व्यापारी सड़क पर था और दुकानें बंद थी उनका कहना है कि इन्स्पेक्टर का बर्ताव व्यापारियों के साथ कभी ठीक नही रहता और ना ही कभी उनकी समस्याओं को सुना जाता है इसलिए इनकी बर्खास्तगी तक व्यापार बंद ही रहेगा।व्यापारियों के प्रदर्शन के चलते यातायात भी प्रभावित हो गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें