सीतापुर,अनूप पाण्डेय/त्रिभुवन वर्मा:NOI।सीतापुर रामपुर मथुरा ब्लॉक सभागार मॆ इलाहाबाद बैंक द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता केन्द्र का आयोजन आग्रिणी जिला प्रबंधक सिद्धार्थ पाल द्वारा किया गय़ा !जिसमे किसानों व ज़रूरत मंद लोगों कॊ ऋण लेने मॆ आने वाली समस्याओं के बारे मॆ निराकरण की जानकारी दी गई !साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड ,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा ,जीवन ज्योति बीमा ,अटल पेंशन ,जन धन व रोजगार हेतु ऋण लेने वाले लोगों कॊ बैंक द्वारा दी जाने वाली सहूलियत के बारे मॆ भी विस्तॄत बताया गय़ा !जिसमे बेरोजगारों कॊ रोजगार परक प्रशिक्षण करवाने की भी वात कही गई !इस अवसर पर के.जी मिश्रा परामर्श दाता ,गोँडा देवरिया बैंक के शाखा प्रबंधक कुमार अजय ,ए.डी.ओ.पंचायत दिलीप श्रीवास्तव , अशोक त्रिवेदी ,समस्त बैंकमित्र व भारी संख्या मॆ किसान उपस्थित रहे !