लखनऊ, दीपक ठाकुर। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने सभी को सन्न कर दिया जब उन्होंने देखा कि स्कूल में बच्चो की किस तरह पिटाई की जा रही क्या लड़की क्या लड़के सभी को वो प्रिंसपल जल्लाद की तरह डंडे से मारता ही जा रहा था जी बिल्कुल सही पढ़ा आपने ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है नो इलाहाबाद का बताया जा रहा है।
जो खबर सामने आ रही उससे ये पता चल पाया कि बच्चों ने स्कूल में गर्मी लगने की शिकायत की थी जिस पर प्रिंसपल आग बबूला हो गए और उठा कर लाठी बच्चो पर हाबी हो गए कमाल है फीस के नाम पर अभिभावक का उत्पीड़न और सुविधा मांगने पर बच्चो पर कहर कहाँ का इंसाफ है ये कहाँ की शिक्षा नीति है कोई बतायेगा इन गुंडा टाईप अध्यापकों पर सरकार क्या एक्शन लेगी और लेगी भी या नही ये एक बड़ा सवाल है क्योंकि अभी तक देखा यही गया है कि स्कूलों की मनमानी के आगे सरकारें भी नतमस्तक ही दिखाई दी हैं।
पर मौजूदा योगी जी की सरकार से लोगों को उम्मीद जागी है कि ये सरकार स्कूलों पर उनकी मनमानी के लिए रोकेगी क्योंकि पानी सिर से ऊपर हो गया है मोटी फीस और बच्चो का शोषण करने वाले स्कूलों की होड़ सी मची हुई है।स्कूलो से ऐसी ऐसी ह्रदयविदारक तस्वीरें सामने आने लगी है कि अभिभावकों में एक ख़ौफ़ सा हो गया है स्कूल व्यवस्था और सुविधा के नाम पर धन उगाही तो खूब करते है पर जब बात कुछ देने की होती है तो डंडों से पीट देते हैं क्लास में फेल कर देते हैं कमाल है योगी जी उत्तर प्रदेश की बागडोर आपके हाथ है तो ज़रा शिक्षा के मंदिर को भी उनकी कार्य शैली समझाइये ना के बच्चों के साथ ऐसे व्यवहार की खुली छूट दीजिये।