28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​इस ऐलान से मचा हडकंप, सीएम योगी के साथ केशव और दिनेश भी देंगे इस्तीफा, फिर से लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को जल्‍द ही इस्‍तीफा देना होगा। इस खबर ने आजकल सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। लेकिन ये सच भी है। योगी आदित्‍यनाथ को अब इस्‍तीफा देना ही पड़ेगा। इसके साथ ही वह दोबारा से चुनाव लड़ेंगे और फिर से वापसी करेंगे।

दरअसल सीएम योगी को कुछ राजनीतिक नियमों के तहत ऐसा करना पड़ेगा। बता दें कि योगी आदित्‍यनाथ अब यूपी के सीएम हैं, ऐसे में उन्‍हें अपनी लोकसभा सीट से इस्‍तीफा देना होगा। इसके साथ ही उन्‍हें विधानसभा या विधानपरिषद का सदस्‍य भी बनना पड़ेगा।

आपको बता दें कि गोरखपुर की सीट से योगी आदित्‍यनाथ पांच बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। वहीं अब योगी उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बन चुके हैं। ऐसे में नियम के मुताबिक, शपथ लेने के छह महीने के अंदर योगी को विधानसभा का चुनाव लड़ना होगा या फिर विधान परिषद की सदस्‍यता लेनी होगी।

वहीं दूसरी ओर यूपी के दोनों उप मुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा को भी ऐसा ही करना पड़ेगा। बता दें कि केशव फूलपुर से सांसद हैं जबकि दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर रहे हैं। वहीं खबर यह भी है कि योगी गोरखपुर की ही किसी सीट से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचने वाले हैं। इसके साथ ही गोरखपुर ग्रामीण सीट से विधायक विपिन सिंह योगी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश भी कर चुके हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें