28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​इस दिग्गज अभिनेता के घर आज भी मिटटी के चुल्हे पर बनता है खाना, नाम जानकर चौंक जायेंगे

बॉलीवुड में बहुत से अभिनेता ऐसे हुए है जिन्होंने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। अक्सर कहा जाता है कि बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जहाँ टैलंट की कद्र की जाती है और कहीं न कहीं यह बात सही भी साबित होती है क्योंकि बॉलीवुड में कोई भी इंसान केवल और केवल अपने टैलंट के दम पर ही आगे बढ़ सकता है और यहाँ तक कि वह सुपरस्टार भी बन सकता है। आज हमारे सामने ऐसे बहुत से उदाहरण मौजूद है जिन्होंने काफी गरीबी हालात में एक्टिंग की शुरुआत की लेकिन आज वह करोड़ो के मालिक बने हुए है।

आज हम ऐसे ही एक शानदार अभिनेता के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने अभिनय से तो सभी लोगों का दिल जीत लिया है लेकिन इतना पैसा कमाने के बाद भी वह एक सामान्य जीवन ही जीते है। आज हम बात करने जा रहे है पंकज त्रिपाठी की। भले ही पंकज त्रिपाठी आपको नाम से याद न हो लेकिन इनकी शक्ल और अभिनय को बॉलीवुड में कोई भी भूल नहीं सकता है। पंकज त्रिपाठी ने अपने अभिनय से छोटे छोटे रोल को भी इतना खास बना दिया है कि वह बहुत ही ज्यादा काबिल-ए-तारीफ है। कगर इनकी फिल्मों की बात की जाए तो इन्होंने अब तक बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
उनकी फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ में उन्होंने जो अभिनय किया था उसकी वजह से उन्होंने काफी तारीफ बटोरी थी। इसके साथ ही इन्होंने मसान, गैंग्स ऑफ वासेपुर, ओमकारा, गुंडे, मंजिल, ,ग्लोबल बाबा, मांझी द माउंटेन जैसे सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। आपको बता दें कि अपने जीवन में इतनी प्रसिद्धि हासिल करने के बाद भी पंकज त्रिपाठी एक सामान्य जीवन ही व्यतीत करते है। पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपाल गंज के रहने वाले है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आज भी इनके गांव में पक्की सड़क तक नहीं है।

पंकज जी ने खुद एक इंटरव्यू में कहा कि 11वीं कक्षा तक उन्होंने किसानी की है और बचपन में वह छठ पर्व पर लड़की का अभिनय करते थे जिसकी वजह से इनकी रुचि अभिनय की तरफ बढ़ने लगी। पैसों की तंगी के चलते इन्होंने दिल्ली के ड्रामा स्कूल में एडमिशन लिया और उसके बाद तो इनकी जिंदगी ही बदल गयी। आपको नाटक दें कि आज भी पंकज जी के घर में मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाया जाता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें