सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिसेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली 33/11 के. वी विद्युत ग्राहक सेवा केंद्र सिधौली पर उपभोक्ताओ को धूप में एक से दो घंटे खड़े होकर बिजली का बिल जमा करना पड़ता है, आज कल इतनी गर्मी व तेज़ धूप से लोगो को बिल जमा करने में काफी परेशानी हो रही है, इस गर्मी में बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं की धैर्य की परीक्षा ले रहा है, बिजली कंपनी कार्यालय के बाहर बिजली बिल जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। कार्यालय के बाहर एक ही खिड़की पर बिल जमा होने से यह स्थिति लंबे समय से बनी है। लाइनें लंबी होने से उपभोक्ताओं को धूप व बारिश में खड़े रहना पड़ता है। इससे बुजुर्ग व महिलाओं की हालत खराब हो जाती है। उपभोक्ताओं द्वारा एक सप्ताह से बिल जमा कराने के लिए दो काउंटर खोलने की मांग की जा रही है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं के लिए टीन शेड भी लगाया नहीं लगाया है, उपभोक्ताओं के लिए पानी के पीने की भी व्यवस्था नहीं है.