वर्तमान दौर में धर्म पर राजनीति हर रोज सिर उठाती है। हर रोज कोई न कोई विवाद खड़ा होता है। कई बार राजनीति में अपने मन मस्तिष्क पर आपा खो चुके हिंदू मुस्लिमों को गाली दे रहे होते हैं तो मुस्लिम हिंदूओं को। सोशल मीडिया से लेकर नुक्कड़-नुक्कड़ मुस्लिमों को हर बुरे काम के लिए आरोपी ठहराना कोई नई बात नहीं है।
इस धार्मिक भावना के साथ खेलकर सबसे ज्यादा फायदा राजनेताओं को होता है। फिर मतदान के दौरान सबकुछ ठीक सा लगने लगता है। हर राजनेता हर धर्म से जुड़े आदमी के लिए कुछ विशेष करने का दावा करता है।
ऐसी धार्मिक राजनीति के अंधियारे के बावजूद एक रोशनी की किरण दिखाई देती है। इस देश में ऐसा मंदिर भी है जहां पर एक मुस्लिम लड़की की पूजा की जाती है। ये हिंदू मंदिर है गुजरात के अहमदाबाद से करीब 40 किलोमीटर दूर झूलासन गांव में। इस मंदिर में हिंदू और मुस्लिम एकता के रूप में मुस्लिम महिला की पूजा की जाती है।